Viral Video: रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन बाजवा संग नजर आईं सारा अली खान, कैमरा देखते ही आया गुस्सा; वीडियो वायरल

Viral Video: रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन बाजवा संग नजर आईं सारा अली खान, कैमरा देखते ही आया गुस्सा; वीडियो वायरल


मनोरंजन की दुनिया में अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जो नेटिजंस के मन में कई सवाल खड़े करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ दिख रही हैं। इस वीडियो के आते ही अफवाहों का बाजार एक बार फिर से गरम होता दिख रहा है और यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए देखें वीडियो। 

नाश्ता करते दिखे रूमर्ड कपल


पैपराजी पेज ताहिर जासूस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा संग किसी दुकान के बाहर नाश्ता करती दिख रही हैं। दोनों को काफी सिंपल लुक में देखा गया, जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप संग प्लाजो पहन रखा था, वहीं अर्जुन को ब्लैक चश्मा-टीशर्ट और टोपी लगाए देखा जा सकता है।

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)




सारा को आया गुस्सा


हालांकि, जब एक्ट्रेस को पता चला कि कोई उनका वीडियो बना रहा है, तो वह गुस्सा हो जाती हैं। इस पर सारा अली खान कैमरा पर्सन को वीडियो बंद करने करने के लिए कहती हैं, जो आप वीडियो में देख सकते हैं। 



यह खबर भी पढ़ें: Khalnayak: ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, फिल्म की रिलीज को पूरे हुए 32 साल; सुभाष की पहली पसंद नहीं थे संजय दत्त


नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया


इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा, आदित्य रॉय का क्या होगा। दूसरे यूजर ने कहा, पापा का नाम रोशन कर रही। एक और यूजर ने लिखा, इनकी शादी करवा दो। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि भाई चाय पीने दो। 




पहले भी दोनों को साथ में देखा जा चुका है


बता दें ये पहली बार नहीं है जब सारा और अर्जुन प्रताप बाजवा साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी दोनों की एक तस्वीर गुरुद्वारे से निकलते समय आई थी, जिसमें दोनों एक ही कार में बैठे हुए स्पॉट किए गए थे। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *