Trending Today: कोलकाता में हुई ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रीनिंग, पवन सिंह का होगा तलाक, चर्चा में रहीं ये खबरें

Trending Today: कोलकाता में हुई ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रीनिंग, पवन सिंह का होगा तलाक, चर्चा में रहीं ये खबरें



रविवार को बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और टीवी जगत के सेलिब्रिटीज से जुड़ी खबरें चर्चा में रही हैं। लंबे विवाद के बाद विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रीनिंग कोलकाता में हो गई। वहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने तलाक होने की बात को पब्लिक कर दिया। जानिए, इनके अलावा सिने जगत में क्या खास हुआ? ट्रेंडिंग न्यूज अपडेट में। 




Trending Videos

Trending News Screening Of The Bengal Files In Kolkata To Pawan Singh Talk About His Divorce

दिशा पाटनी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


बरेली स्थिति घर में हमले के दो दिन न्यूयॉर्क में दिखीं दिशा पाटनी

दो दिन पहले दिशा पाटनी के बरेली स्थिति घर पर गोलाबारी हुई, जिसकी जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। घटना की पुष्टि दिशा पाटनी के पिता कर चुके हैं। आज यानी रविवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क फैशन वीक से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन फैंस दिशा की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। साथ ही कई यूजर्स ने उन्हें गोल्डी बरार और रोहित गोदारा की याद दिलाते दिखे। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: Disha Patani: घर पर हमले के बाद न्यूयॉर्क से दिशा पाटनी का पहला पोस्ट, यूजर्स ने याद दिलाया गोल्डी बरार का नाम


Trending News Screening Of The Bengal Files In Kolkata To Pawan Singh Talk About His Divorce

विवेक अग्निहोत्री, फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’
– फोटो : सोशल मीडिया


विवेक अग्निहोत्री निर्देशित की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की कोलकाता में हुई स्क्रीन 

तमाम विवादों के बाद कोलकाता में एक सिनेमाघर में ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए भी शेयर की है। साथ ही एएनआई से बातचतीत में विवेक ने बताया कि कोलकाता के थिएटर में मौजूद 600 लोगों और इंतजार कर रहे 2000 लोगों ने साबित कर दिया है कि वह तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अपने बयान के जरिए विवेक ने बंगाल की राज्य सरकार पर निशाना साधा है।  

पूरी खबर यहां पढ़ें: Vivek Agnihotri: कोलकाता में हुई ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्क्रीनिंग, विवेक बोले- 600 लोग फिल्म देख रहे और 2 हजार.. 


Trending News Screening Of The Bengal Files In Kolkata To Pawan Singh Talk About His Divorce

सोनारिका भदौरिया
– फोटो : एक्स


टीवी की ‘पार्वती’ यानी सोनारिका भदौरिया ने किया प्रेग्नेंसी का एलान

टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में माता पार्वती के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने  प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई है। पति विकास पराशर के साथ रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को बताया कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Sonarika Bhadoria: टीवी की ‘पार्वती’ सोनारिका भदौरिया ने किया प्रेग्नेंसी का एलान, पति संग साझा की तस्वीरें 


Trending News Screening Of The Bengal Files In Kolkata To Pawan Singh Talk About His Divorce

पवन सिंह
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


पवन ने अपने टूटे रिश्तों को लेकर बात की 

इन दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं। इस शो के एक प्रोमो ने उन्होंने अपने टूटे रिश्तों पर बात की है। पवन सिंह ने बताया कि उनकी पहली पत्नी का निधन शादी के तीन महीने बाद हो गया। इसके बाद उनका अफेयर किसी से हुआ लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया। बाद में शादी की, लेकिन अब उनका तलाक होने वाला है। बताते चलें कि पवन सिंह की पहली शादी साल 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी। शादी के तीन महीने बाद ही उनका निधन हो गया था। इसके बाद अभिनेता और अक्षर सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें आईं। यहां तक कहा जा रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि उसी दौरान पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली। अब इनके तलाक की बात सामने आ रही है। 

पूरी खबर यहां पढ़ें:  Pawan Singh: पहली पत्नी को याद कर पवन का छलका दर्द, अक्षरा सिंह संग रिश्ते पर कही बड़ी बात? बोले- लव मैरिज….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *