
Tara Sutaria: हाथों में हाथ डाल साथ निकले तारा और वीर, भीड़ से बचते-बचाते दोनों ने साथ किया डिनर
बॉलीवुड गलियारों में एक नया नाम चर्चा में है- तारा सुतारिया और ‘स्काई फोर्स’ फेम एक्टर वीर पाहाड़िया। हाल ही में ये जोड़ी एक डिनर डेट पर हाथों में हाथ डाले नजर आई और इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।