
Hasrat Jaipuri: शायरी के शौक ने किया बेघर, बस कंडक्टर की नौकरी की; राज कपूर का मिला साथ और ‘हसरत’ बन गए गीतकार
हसरत जयपुरी को लेखनी के जादूगर कहने में कोई शक नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ऐसे गाने लिखे जो आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती नजर आती है। बचपन में शेरों-शायरियों का शौक रखने के कारण हसरत को घर से निकाल दिया गया था। लेकिन गीतकार ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ मायानगरी पहुंचे और उन्हें मिली ऐसी…