Supreme Court: जोजरी नदी में प्रदूषण के मामले पर 23 सितंबर को होगी सुनवाई, सैकड़ों गांव हो रहे प्रभावित

Supreme Court: जोजरी नदी में प्रदूषण के मामले पर 23 सितंबर को होगी सुनवाई, सैकड़ों गांव हो रहे प्रभावित


सुप्रीम कोर्ट 23 सितंबर को राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा। शीर्ष कोर्ट ने 16 सितंबर को इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और कहा था कि नदी में औद्योगिक कचरे के बहाव से सैकड़ों गांवों की आबादी प्रभावित हो रही है। 

शीर्ष कोर्ट की वेबसाइट पर 23 सितंबर की सूची में इस मामले का शीर्षक ’20 लाख जिंदगियों को खतरा, राजस्थान की जोजरी नदी में प्रदूषण’ है। इसकी सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच करेगी। 

ये भी पढ़ें: कल पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी, ईटानगर में दो जलविद्युत परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बेंच ने कहा था कि जोजरी नदी में कपड़ा और टाइल फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में औद्योगिक करचा बहाया जा रहा है। इससे इंसानों और जानवरों दोनों के लिए पीने का पानी जहरीला हो गया है, जिससे न केवल स्वास्थ्य बल्कि पूरा पारिस्थितिकीतंत्र प्रभावित हो रहा है। 

कोर्ट ने कहा था कि यह मामला चीफ जस्टिस (सीजेआई) के पास भेजा जाए, ताकि आगे की कार्रवाई के लिए उपयुक्त आदेश दिए जा सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *