SS Rajamouli: मोहम्मद सिराज की धारधार गेंदबाजी के कायल हुए राजामौली, बोले- ‘सिराज मिया, क्या जादू है’

SS Rajamouli: मोहम्मद सिराज की धारधार गेंदबाजी के कायल हुए राजामौली, बोले- ‘सिराज मिया, क्या जादू है’


सोमवार के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में हुए पांचवे और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हए इंग्लैड की टीम को हरा दिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा। जीत के बाद पूरी दुनिया उनकी उनकी तारीफ कर रही है। इसी कड़ी में सिनेमाई दुनिया के दिग्गज फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने भी भारत को बधाई देते हुए सिराज के बारे में खास संदेश ट्वीट किया है। चलिए आपको बताते हैं। 

राजामौली ने सिराज को दी बधाई


मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को जिसने भी देखा वो उनका कायल हो गया। सिराज ने लगभग हारे हुए पांचवे टेस्ट मैच को भारत की झोली में भर दिया। इससे खुश होकर राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘सिराज मिया, क्या जादू है। प्रसिद्ध का दोहरा शतक, ओवल में भारत ने वापसी की। टेस्ट क्रिकेट, इसके आस-पास कुछ भी नहीं।’

यह खबर भी पढ़ें: Mohammed Siraj: सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का खास मैसेज- ‘आप जैसा कोई नहीं’, एक ‘शब्द’ ने खींचा फैंस का ध्यान

सुनील शेट्टी ने भी देखा लाइव मैच


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही थी, जिसका पांचवा टेस्ट ओवल में खेला गया। अंतिम टेस्ट के पांचवे दिन मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था, जिसे लाइव देखने स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे थे। जब भारत ने इस मैच में जीत दर्ज की, तो अभिनेता का जश्न मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। 



एसएस राजामौली का वर्कफ्रंट


इन दिनों एस एस राजामौली अपनी आगामी फिल्म ‘SSMB29’ लेकर आ रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा प्रियंका चोपड़ा और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। इससे पहले भी निर्देशक कई शानदार फिल्में बना चुके हैं, जिनमें ‘बाहुबली’, ‘मगधीरा’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *