Rekha Arya Husband Controversy:मंत्री रेखा आर्य के पति के विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल!

Rekha Arya Husband Controversy:मंत्री रेखा आर्य के पति के विवादित बयान पर मचा सियासी बवाल!


उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू (पप्पू भरद्वाज) के एक वायरल वीडियो ने देश के दो राज्यों, उत्तराखंड और बिहार में भारी राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान साहू ने अविवाहित युवाओं को संबोधित करते हुए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि “बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं” और वे वहां से उनके लिए लड़की ले आएंगे। इस बयान के वायरल होते ही सियासी माहौल गर्मा गया है

विपक्ष का हमला: कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे महिलाओं और बिहार के गौरव का अपमान बताया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने मंत्री रेखा आर्या के आवास का घेराव किया और उनके इस्तीफे की मांग की। विपक्ष का कहना है कि महिला सशक्तिकरण मंत्री के पति का ऐसा बयान महिलाओं को वस्तु समझने वाली घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

 बिहार की राजनीति में भी इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। जदयू (JDU) और बिहार बीजेपी के नेताओं ने भी इसकी निंदा की है। बिहार राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए गिरधारी लाल साहू को नोटिस जारी कर 20 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

उत्तराखंड बीजेपी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह उनका निजी बयान हो सकता है और पार्टी ऐसी सोच का समर्थन नहीं करती।

 विवाद बढ़ता देख गिरधारी लाल साहू ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश किया गया है और वे केवल अपने एक मित्र की शादी के खर्चों के संदर्भ में मजाक में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

 इसी बीच गिरधारी लाल साहू के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “अगर कीमत लगाने की बात है तो बहुत निंदनीय है। शादी खुशी से होती है। अगर उसे खरीदने की बात कर रहे हैं तो बहुत गलत है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए

वहीं गिरधारी लाल साहू के द्वारा बिहार की लड़कियों को पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर JDU नेता के सी त्यागी ने कहा, “मेरा मुख्यमंत्री उत्तराखंड धामी जी से निवेदन है कि इससे राज्यों के रिश्ते खराब होते हैं। वहां पर भाजपा की सरकार है, बिहार में भाजपा-JDU की सरकार है लिहाजा ये सवाल बिहार की अस्मिता से जुड़ गया है। इसमें दोषियों को खिलाफ कार्रावाई करके एकजुटता का परिचय दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *