Mithun Chakraborty: ‘द बंगाल फाइल्स’ का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं मिथुन, बोले- ‘कला का काम सच दिखाना’

Mithun Chakraborty: ‘द बंगाल फाइल्स’ का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं मिथुन, बोले- ‘कला का काम सच दिखाना’


फिल्मी दुनिया के ‘महागुरु’ कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने अपने लंबे करियर में हर रंग देखा है। कभी वे नाचते-गाते हीरो बने, कभी पर्दे पर खलनायक को चुनौती दी और कभी ऐसे किरदार निभाए जिन्हें देखने के बाद ऑडियंस की आंखें भर आईं। अब विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में वो एक बार फिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनका किरदार है ‘मैडमैन’ – एक ऐसा इंसान जिसे समाज पागल समझता है, लेकिन असल में वही सबसे बड़ा सच बोलने वाला है। हाल ही में अमर उजाला से बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपनी फिल्म, किरदार की चुनौतियों और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर खुलकर बात की। 

Trending Videos

विवेक अग्निहोत्री ने जब आपको ‘द बंगाल फाइल्स’ ऑफर की तो सबसे पहले आपके मन में क्या आया?


विवेक जब भी मेरे पास आते हैं, तो मुझे पहले से पता होता है कि वे मुझे कभी आसान किरदार नहीं देंगे। वो हमेशा ऐसा रोल लिखते हैं जिसमें आत्मा हो और जो लोगों के दिल पर असर करे। इस बार उन्होंने मुझे एक ऐसा इंसान दिया जिसे लोग पागल कहते हैं, लेकिन असल में वह पागल नहीं है। वह सच बोलने वाला आदमी है। किरदार का नाम है ‘मैडमैन’। उसके साथ बहुत अन्याय हुआ है। उसकी जुबान जला दी गई, उसका परिवार खत्म कर दिया गया, वह कचरे से खाना खाता है। लेकिन उसके पास सच बोलने की ताकत अब भी है। यही सच इस फिल्म की असली जान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *