Mirai: एक हफ्ते में ही फीका पड़ने लगा ‘मिराय’ का रंग, जानिए 7वें दिन की कितनी कमाई

बजट वसूल कर चुकी है फिल्म
कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में देखें तो यह फिल्म अपना बजट तो वसूल कर चुकी है। अब जितनी भी कमाई होगी, वह प्रॉफिट में शामिल होती जाएगी। देश ही नहीं विदेशों में भी यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस वक्त इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी
‘मिराय’ फिल्म में माइथोलॉजिकल स्टोरी से जोड़ते हुए एक योद्धा की कहानी दिखाई गई है। लीड रोल में तेजा सज्जा हैं। फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखाई दिए हैं। ‘मिराय’ के डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी हैं।
इस फिल्म से है ‘मिराय’ की टक्कर
हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्मों से तो नहीं लेकिन जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ से मुकाबला है। जापानी एनिमे फिल्म ने भी भारत में रिलीज के 7वें दिन 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म भी इन दिनों चर्चा में बनी है।