Mirai: एक हफ्ते में ही फीका पड़ने लगा ‘मिराय’ का रंग, जानिए 7वें दिन की कितनी कमाई

Mirai: एक हफ्ते में ही फीका पड़ने लगा ‘मिराय’ का रंग, जानिए 7वें दिन की कितनी कमाई



साउथ इंडियन फिल्म ‘मिराय’ ने 13 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ खाता खोला था। 7वें दिन में आकर भी यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। लेकिन अब इसका कलेक्शन काफी कम हो गया है। जानिए, तेजा सज्जा की इस फिल्म ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है। 




Teja Sajja Mirai Movie Day 7 Thursday Box Office Collection In India And WorldWide

फिल्म ‘मिराय’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


‘मिराय’ का 7वें दिन का कलेक्शन 

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ ने सातवें दिन में आकर 2.16 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 63.91 करोड़ रुपये हो चुका है। जल्दी वीकएंड भी आएगा तो फिल्म ‘मिराय’ के कलेक्शन में कुछ इजाफा देखा जा सकता है। 


Teja Sajja Mirai Movie Day 7 Thursday Box Office Collection In India And WorldWide

फिल्म ‘मिराय’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


बजट वसूल कर चुकी है फिल्म 

कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में देखें तो यह फिल्म अपना बजट तो वसूल कर चुकी है। अब जितनी भी कमाई होगी, वह प्रॉफिट में शामिल होती जाएगी। देश ही नहीं विदेशों में भी यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस वक्त इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 


Teja Sajja Mirai Movie Day 7 Thursday Box Office Collection In India And WorldWide

फिल्म ‘मिराय’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


क्या है फिल्म की कहानी

‘मिराय’ फिल्म में माइथोलॉजिकल स्टोरी से जोड़ते हुए एक योद्धा की कहानी दिखाई गई है। लीड रोल में तेजा सज्जा हैं। फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखाई दिए हैं। ‘मिराय’ के डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी हैं। 


Teja Sajja Mirai Movie Day 7 Thursday Box Office Collection In India And WorldWide

फिल्म ‘मिराय’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


इस फिल्म से है ‘मिराय’ की टक्कर

हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्मों से तो नहीं लेकिन जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ से मुकाबला है। जापानी एनिमे फिल्म ने भी भारत में रिलीज के 7वें दिन 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म भी इन दिनों चर्चा में बनी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *