Meta का नया दांव: हिंदी जानने वालों को हर घंटे ₹5,000 देगी मेटा, जानें क्या करना होगा काम

कौन कर रहा है भर्ती?
इन पदों के लिए हायरिंग के लिए स्टाफिंग एजेंसियों जैसे Crystal Equation और Aquent Talent को लगाया गया है। आवेदन करने वालों के पास हिंदी, स्पैनिश, पुर्तगाली या इंडोनेशियन भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास कम से कम छह साल का अनुभव स्टोरीटेलिंग, कैरेक्टर डिजाइन और AI कंटेंट वर्कफ्लो में होना अनिवार्य है।
मिलेगी तगड़ी सैलरी
मेटा AI चैटबॉट्स के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स को हायर कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इन कॉन्ट्रैक्टर्स को घंटे के हिसाब से भुगतान करेगी जो अधिकतम 55 डॉलर प्रति घंटे (भारतीय रुपये में करीब ₹4,850) तक हो सकता है।
पहले भी हुए थे प्रयोग
Meta ने इससे पहले भी AI चैटबॉट्स के अलग-अलग प्रयोग किए थे। कंपनी ने एक समय सेलिब्रिटी अल्टर-ईगो बॉट्स पेश किए थे, जिनकी आवाज बड़े सितारों ने दी थी। हालांकि यह प्रोजेक्ट ज्यादा सफल नहीं रहा। इसके बावजूद इसने कंपनी को AI Studio जैसे प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की दिशा दिखाई, जिसे 2024 में पेश किया गया और जिसके जरिए कोई भी यूजर खुद के चैटबॉट्स बना सकता है।
भारत क्यों है अहम?
इस बार Meta का निवेश दिखाता है कि भारत सिर्फ एक बड़ा यूजर बेस नहीं बल्कि संस्कृति-संवेदनशील AI टेक्नोलॉजी का टेस्टबेड भी है। इन कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा तैयार किए जाने वाले चैटबॉट्स सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि स्थानीय भाषाओं में Meta की डिजिटल आवाज होंगे। अगर यह रणनीति सफल होती है, तो दक्षिण एशिया सहित कई बाजारों में एआई आधारित चैटबॉट्स का चेहरा बदल सकता है।