Mahavatar Narsimha: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिर दहाड़ी ‘महावतार नरसिम्हा’, 16वें दिन कलेक्शन ने किया हैरान

फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ आस्था और विश्वास की अनोखी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाती है। यह फिल्म शुरुआत से कमाल का कलेक्शनन कर रही है। आज यानी 16वें इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई फिल्म ने कर ली है।

2 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : इंस्टाग्राम@hombalefilms
16वें दिन में ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 16वें दिन 16.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कुल कमाई भी 142.52 करोड़ रुपये हो चुकी है। 4 करोड़ के बजट में बनीं यह फिल्म अब 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है।

3 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : एक्स
‘सैयारा’ को भी कलेक्शन में पीछे छोड़ा
फिल्म ‘सैयारा’ भी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर करोड़ाे रुपये में कमाई कर रही है। आज यानी 23वें दिन बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ भारत में 3.5 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) का कलेक्शन किया है। जबकि शनिवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ का कलेक्शन ‘सैयारा’ से कई गुना ज्यादा है।

4 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
क्या है ‘महावतार नरसिम्हा’ की कहानी
‘महावतार नरसिम्हा’ की कहानी विष्णु भगवान के चौथे अवतार नरसिंह या नृसिंह पर है। इसमें नरसिंह भगवान की लीला को दिखाया गया है। फिल्म में वह अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। हिरण्यकश्यप का परलोक पहुंचाते हैं। फिल्म एनिमेटेड वर्जन में है, लेकिन इसका एक्शन और स्टोरी दिखाने का तरीका दर्शकों को पसंद आया है।

5 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
बाकी बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन
सिर्फ ‘सैयारा’ ही नहीं फिल्म ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ को भी कमाई के मामले में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पीछे छोड़ दिया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने शनिवार को 4 करोड़ रुपये और ‘धड़क 2’ ने सिर्फ 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन दोनों फिल्मों को भी सिनेमाघरों में 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन हर दिन इनका कलेक्शन कम हो रहा है, जबकि ‘महावतार नरसिम्हा’ बढ़िया कमाई कर रही है।