Maalik X Review: निकली फुस्स या राजकुमार राव के अभिनय ने डाली जान, जानें फिल्म देखने के बाद क्या बोले यूजर्स

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन थ्रिलर ‘मालिक’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं।
फिल्म को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
राजकुमार राव इस बार एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं, जो कि उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती कहानी का हिस्सा है। फिल्म के निर्देशक पुलकित ने इस कहानी को बेहद दमदार अंदाज में पेश किया है और राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग में इसमें जान फूंकने की कोशिश भी की है लेकिन फिल्म को खास रिस्पॉन्स और रिएक्शन्स नहीं मिल रहे हैं।
फिल्म पर यूजर्स ने क्या कहा?
फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, ‘किसान के बेटे से लेकर खौफनाक माफिया डॉन बनने तक का सफर…मालिक 1990 के दशक के इलाहाबाद की एक रॉ कहानी है, जिसे राजकुमार राव की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने जीवंत कर दिया है। कहानी थोड़ी अनुमानित है, लेकिन राजकुमार राव अपने दमदार अभिनय से फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं।’
From farmer’s son to feared mafia kingpin… #Maalik is a gritty ride through 1990s Allahabad, powered by Rajkummar Rao’s fiery portrayal. Story’s predictable, but Rao elevates the film to another level with his strong performance. Watch it for him.#MaalikReview @RajkummarRao pic.twitter.com/UONv3AKOGL
— Aakash Kumar (@aakashkmr) July 11, 2025
वहीं एक फिल्म क्रिटिक ने लिखा- ‘मालिक एक ऐसी फिल्म है जिसकी स्क्रीनप्ले इतनी उलझी हुई है कि ये आपको कन्फ्यूज करेगी, बोर करेगी और फिर पछताने पर मजबूर कर देगी कि आपने टिकट पर पैसे क्यों खर्च किए! इस फिल्म में कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानियों, सीन और डायलॉग्स को उठाकर जोड़-तोड़ कर परोसा गया है। पहला हाफ जैसे-तैसे झेला जा सकता है, लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से पटरी से उतर जाता है – बिना किसी लॉजिक या कनेक्शन के हिंसा पर हिंसा दिखाई जाती है। राजकुमार राव ने कोशिश तो की, लेकिन उनकी डायलॉग डिलीवरी और हाव-भाव बिल्कुल नैचुरल नहीं लगते – ऐसा लगता है जैसे वो किसी की नकल कर रहे हों। गाने बेहद कमजोर हैं, बैकग्राउंड म्यूज़िक सीन को ज़रा भी नहीं उठाता, निर्देशन बेहद घटिया है और कैमरा एंगल इतने अजीब हैं कि कभी भी थिएटर छोड़ने का मन कर सकता है।’
MaalikReview ~ DISASTER & MESS!
Ratings: ⭐️ ½#Maalik is a film whose SCREENPLAY is written in such a way that it will confuse you, bore you, and make you scratch your head for wasting your money !
They lifted many gangster films’ STORIES, SCENES, and even DIALOGUES to merge…
— Lokesh meena (@Lokeshm124) July 11, 2025
वहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि वो मालिक देखने के लिए थिएटर में आए थे लेकिन फिर महसूस किया कि वही इकलौते हैं। इसलिए उन्हें डर लगा कि कहीं शो कैंसिल ही ना हो जाए।
seated for maalik in an empty theatre. the show almost got cancelled because i am the only one here ☹️
— defective pikachu⁷ (@kishi_asf) July 11, 2025
पहली बार साथ आए राजकुमार-मानुषी
फिल्म में मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में हैं। राजकुमार और मानुषी की फ्रेश जोड़ी है और उनकी केमिस्ट्री को ट्रेलर से ही लेकर फिल्म तक दर्शकों ने सराहा है। हालांकि फिल्म को अब तक मिले रिव्यूज के मुताबिक इन दोनों की जोड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
ये खबर भी पढ़ें: Kapil Sharma: ‘सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे’, फायरिंग के बाद आया ‘कैप्स कैफे’ की टीम का बयान
क्या है ‘मालिक’ की कहानी?
कई अटकलों के विपरीत ‘मालिक’ किसी सच्ची घटना पर आधारित नहीं है। ये एक पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है, जो एक आम इंसान के माफिया बनने की जर्नी को दिखाती है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिकाएं हैं, जिन्होंने अपना-अपना योगदान दिया है।
‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ से तुलना पर क्या बोले राजकुमार?
फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ से लगातार की जा रही थी। इस पर बात करते हुए राजकुमार ने साफ कहा था, ‘हर कहानी की अपनी आत्मा होती है। हम किसी को कॉपी नहीं कर रहे हैं। हम एक सच्ची, कच्ची और जमीनी कहानी सुना रहे हैं।’ अब देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या वो कमाल दिखा पाती है जिसकी उम्मीदें मेकर्स को हैं या फिर रिव्यूज की ही तरह फिल्म पहले दिन से ही फुस्स साबित होती है।