Maalik Day 5 Box Office: ‘सुपरमैन’ ने ‘मालिक’ को बनाया म्याऊं, राजकुमार राव की फिल्म ने पांचवें दिन कमाए इतने

Maalik Day 5 Box Office: ‘सुपरमैन’ ने ‘मालिक’ को बनाया म्याऊं, राजकुमार राव की फिल्म ने पांचवें दिन कमाए इतने



फिल्म ‘मालिक’ शुक्रवार 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। मगर, कल पहले सोमवार को कमाई में गिरावट आ गई। आज मंगलवार को पांचवे दिन फिल्म का क्या हाल है? जानिए




Trending Videos

Maalik Movie Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Prosenjit Manushi Chhillar Huma Qureshi Movie Earning

‘मालिक’ फिल्म
– फोटो : वीडियो ग्रैब


बॉक्स ऑफिस पर रही अच्छी शुरुआत

पुलकित के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मालिक’ ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये रहा। वहीं, रविवार को तीसरे दिन भी 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मगर, कल सोमवार को कमाई में एकदम ढलान आया और कलेक्शन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये रहा।


Maalik Movie Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Prosenjit Manushi Chhillar Huma Qureshi Movie Earning

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


वीकडेज में निकली ‘मालिक’ की हवा

आज मंगलवार को पांचवे दिन इस फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ पांच दिनों की फिल्म की कमाई करीब 17.3 करोड़ रुपये हुई है। इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से फिल्म औसत से कम प्रदर्शन कर रही है। वीकएंड पर ठीकठाक कमाई करने के बाद वीकडेज में इसकी हवा निकल गई है।


Maalik Movie Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Prosenjit Manushi Chhillar Huma Qureshi Movie Earning

मालिक
– फोटो : सोशल मीडिया


‘सुपरमैन’ से मिली ‘मालिक’ को टक्कर

‘मालिक’ के साथ ही 11 जुलाई को हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ और बॉलीवुड फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का तो हाल बेहाल है। मगर, फिल्म ‘मालिक’ को हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। ‘सुपरमैन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कल सोमवार को चौथे दिन 2.3 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, आज मंगलवार को 1.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसका टोटल कलेक्शन 30.29 करोड़ रुपये हो गया है।


Maalik Movie Day 5 Box Office Collection: Rajkummar Rao Prosenjit Manushi Chhillar Huma Qureshi Movie Earning

मालिक
– फोटो : एक्स


कहानी बनी फिल्म की कमजोर कड़ी

फिल्म ‘मालिक’ में राजकुमार राव का अभिनय दर्शकों को पसंद आया है, मगर कमजोर कहानी को वह संभाल नहीं पाए। पहले भी राजकुमार राव ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ में गैंगस्टर का एक छोटा सा रोल किया था। इस बार वह फुल एक्शन अंदाज में दिखे। मगर कमजोर कहानी राजकुमार की एक्टिंग पर भारी पड़ गई। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *