GST: इन उत्पादों पर आज से लगेगा पांच फीसदी जीएसटी, जानें 28, 18 और 12% स्लैब में रहे किन सामान की कीमतें घटीं

GST: इन उत्पादों पर आज से लगेगा पांच फीसदी जीएसटी, जानें 28, 18 और 12% स्लैब में रहे किन सामान की कीमतें घटीं



GST
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


जीएसटी में बड़े बदलाव के तहत आम आदमी के उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी में बदलाव किए गए हैं। हेयर ऑयल, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, रसोई और अन्य घरेलू व्यवहार की वस्तुओं पर जीएसटी की दर 12% अथवा 18 % से घटकर अब 5% हो जाएगी। जानें किन-किन उत्पादों पर जीएसटी घटाकर पांच फीसदी की गई। 

loader



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *