Defence: ‘भारत का रक्षा उत्पादन 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर’, बोले राजनाथ सिंह

भारत का वार्षिक रक्षा उत्पादन 2024-25 में 1,50,590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यह बात कही। रक्षा उत्पादन में पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में रक्षा उत्पादन रिकॉर्ड हाई पर: राजनाथ
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का रक्षा उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक रक्षा उत्पादन बढ़कर 1,50,590 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।”
ये भी पढ़ें: Tariffs: ‘ट्रंप ने भारत को रूस व चीन से दूर रखने की अमेरिकी कोशिशों को खतरे में डाला’, पूर्व सहयोगी का आरोप
रक्षा उत्पादन में 2019-20 की तुलना में 90 फीसदी की आश्चर्यजनक वृद्धि
रक्षा मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ये संख्या पिछले वित्त वर्ष के 1.27 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन की तुलना में 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि और 2019-20 के बाद से 90 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्शाती है। तब यह आंकड़ा 79,071 करोड़ रुपये था।”
रक्षा मंत्री बोले- सभी हितधारकों के सामुहिक प्रयासों से मिली सफलता
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में इस उपलब्धि को हासिल करने में रक्षा उत्पादन विभाग और सभी हितधारकों, जिनमें रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक इकाइयां और निजी उद्योग शामिल हैं। उन्होंने ‘सामूहिक प्रयासों’ की सराहना की, और इसे ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया। रक्षा मंत्री ने कहा, “रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ती हुई प्रगति भारत के मजबूत होते रक्षा औद्योगिक आधार का स्पष्ट संकेत है।”
ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: अखल मुठभेड़ में दो जवान बलिदान, दो अन्य जवान भी घायल, एक आतंकी ढेर; 9वें दिन ऑपरेशन जारी
रक्षा उपकरणों के निर्माण में भारत बना आत्मनिर्भर: रिपोर्ट
हाल ही में आई स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिप्री) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत अब रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही उन्हें निर्यात करने वाला एक उभरता वैश्विक खिलाड़ी बन चुका है। 2014 से 2024 तक भारत के रक्षा आयात में 34% की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है, जबकि रक्षा निर्यात में 700% से अधिक की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। भारत हथियारों के मामले में बहुत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: PM Modi & Putin Talk: ‘पीएम मोदी और पुतिन की बातचीत इस वक्त वैश्विक मामलों के लिए अहम’, विशेषज्ञ का बड़ा दावा