Congress: ‘कांग्रेस दिशाहीन हो गई है’, दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के बेटे ने की PM मोदी की तारीफ

Congress: ‘कांग्रेस दिशाहीन हो गई है’, दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के बेटे ने की PM मोदी की तारीफ


दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने अपने एक बयान में कांग्रेस पार्टी को दिशाहीन बता दिया है और पीएम मोदी की जमकर सराहना की। फैसल पटेल के इस तरह से कांग्रेस पर खुलकर निशाना साधने और भाजपा नेतृत्व की तारीफ करने से इस बात के कयास शुरू हो गए हैं कि फैसल पटेल आने वाले दिनों में पाला भी बदल सकते हैं। 

‘हमारे देश का नेतृत्व अच्छा काम कर रहा’

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में फैसल पटेल ने कहा कि ‘हमारा देश हमारे सुरक्षाबलों की वजह से सुरक्षित है। मुझे लगता है कि जो देश इस समय देश चला रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी आदि शामिल हैं, वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी अपनी समस्याएं हैं जैसे महंगाई, बेरोजगारी आदि, लेकिन ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं।’

‘मैंने अभी तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी’

फैसल पटेल ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस अपनी ही दुनिया में चल रही है। वे दिशाहीन हैं और यही भाजपा चाहती है। भाजपा अन्य सभी राजनीतिक पार्टियों को बंद कर अपना पूरा नियंत्रण स्थापित करना चाहती है।’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से नाराज नहीं हैं। फैसल ने कहा कि ‘पूरी कांग्रेस पार्टी उनका परिवार है और मेरे पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से अच्छे संबंध हैं। मैं अभी भी कांग्रेस पार्टी में हूं और मैंने अभी तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है। बस मैंने कुछ समय के लिए सार्वजनिक जीवन से अवकाश लिया है। गुजरात के लोग और स्थानीय नेता मेरे बारे में अच्छी बातें ही बोलते हैं।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *