Bucket Scam: अधिक कीमत पर बाल्टी खरीदकर कॉलेज को लगाया चूना, रिश्वत लेते प्रोफेसर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Bucket Scam: क्या आप सोच सकते हैं कि एक प्लास्टिक बाल्टी की कीमत 2,500 रुपये हो सकती है? सुनने में भले ही हैरान कर देने वाली बात लगे, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में वाकई ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां कृषि महाविद्यालय में तैनात एक असिस्टेंट प्रोफेसर को सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार गौड़र और लोकल वेंडर मैट्रिक्स सॉल्यूशंस के मालिक आनंद कुमार द्विवेदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला 30 प्लास्टिक बाल्टियों की अत्यधिक कीमतों पर खरीद से जुड़ा है।