Box office Report: ‘द कंज्यूरिंग’ और परम सुंदरी में किसने मारी बाजी, जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Box office Report: ‘द कंज्यूरिंग’ और परम सुंदरी में किसने मारी बाजी, जानें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’, साउथ की फिल्म ‘दिल मद्रासी’ और बॉलीवुड की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का आज सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जानिए आज इन सभी फिल्मों में से किसने सबसे ज्यादा कमाई की है।

 




Trending Videos

Box office collection Of 2025 hollywood bollywood movies The Conjuring Last Rites Madharasi Param Sundari

द कंज्यूरिंग
– फोटो : X


फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’

हॉलीवुड फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन माइकल छाव्स ने किया है। इस हॉरर फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मीगा, मिया टॉमलिंसन, बेन हार्डी, रेबेका कैल्डर और इलियट कावन ने अहम भूमिका निभाई है। sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 17.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने रविवार को 15.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ का आज सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।


Box office collection Of 2025 hollywood bollywood movies The Conjuring Last Rites Madharasi Param Sundari

दिल मद्रासी
– फोटो : एक्स


फिल्म ‘दिल मद्रासी’

एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी इस साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल ने अहम भूमिका निभाई है। ‘दिल मद्रासी’ ने पहले दिन 13.65 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 10.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं आज सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: ब्राइडल लुक में नजर आईं जान्हवी कपूर, फैंस बोले- ‘क्यूट प्रिंसेस’

 


Box office collection Of 2025 hollywood bollywood movies The Conjuring Last Rites Madharasi Param Sundari

फिल्म ‘परम सुंदरी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म ‘परम सुंदरी’

‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते फिल्म ने कुल 39.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने 9वें दिन 2 करोड़ रुपये और 10वें दिन ‘परम सुंदरी’ ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म का आज का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। 

यह भी पढ़ें: Jasmine Bhasin: ‘तुम मेरी सोल सिस्टर हो’, जैस्मीन भसीन ने कथित बॉयफ्रेंड अली गोनी की बहन को दी जन्मदिन की बधाई

 


Box office collection Of 2025 hollywood bollywood movies The Conjuring Last Rites Madharasi Param Sundari

‘द कंज्यूरिंग’ और ‘परम सुंदरी’
– फोटो : X


फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’, ‘दिल मद्रासी’ और ‘परम सुंदरी’ का आज का कलेक्शन

हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ ने आज चौथे दिन सोमवार को 3.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘द कंज्यूरिंग’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 54.38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ‘दिल मद्रासी’ ने आज सोमवार को चौथे दिन 2.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं साउथ फिल्म ‘दिल मद्रासी’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 38.88 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ‘परम सुंदरी’ ने आज 11वें दिन सोमवार को 59 लाख रुपये की कमाई की है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 46.59 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar: ‘रेजांग ला की लड़ाई’ के हीरो से मिले फरहान अख्तर, शेयर किया भावुक पोस्ट

    

     


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *