Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स


06:21 PM, 24-Aug-2025

भारत का सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ लौट चुका है। इस बार भी दर्शकों की नजरें शो के होस्ट सलमान खान पर टिकी हुई हैं, जिनकी एनर्जी और करिश्माई अंदाज बिग बॉस की पहचान बन चुका है। ग्रैंड प्रीमियर कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।

06:13 PM, 24-Aug-2025

कब और कहां देखें बिग बॉस 19?

‘बिग बॉस 19’ के पहले एपिसोड को सबसे पहले जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे से देख सकते हैं। इसके बाद इसे टीवी दर्शकों के लिए कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। 

05:36 PM, 24-Aug-2025

Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स

राजनीती है इस बार की थीम

हर बार बिग बॉस किसी नए थीम के साथ लौटता है और इस बार शो की थीम है ‘पॉलिटिक्स’। इसका मतलब है कि घर के अंदर दर्शकों को गुटबाजी, रणनीति, गठबंधन और सियासी अंदाज वाले खेल देखने को मिलेंगे। शो के प्रोमो में पहले ही इस थीम की झलक दिखाई गई थी, जिससे ये साफ है कि सीजन भर दर्शकों को सत्ता की लड़ाई और आरोप-प्रत्यारोप का नजारा देखने को मिलेगा।

इस बार कौन होंगे घर के मेहमान?

फाइनल कंटेस्टेंट्स तो शो के प्रीमियल एपिसोड में ही पता चलेंगे लेकिन अब तक आए प्रोमोज के मुताबिक गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक जैसे सितारे शो में जा रहे हैं। इसके अलावा बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का नाम भी इस सीजन में जुड़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *