Bigg Boss 19: कैप्टन बसीर ने प्रणीत मोरे की ली क्लास, झगड़ा करने को तैयार हो गया कॉमेडियन, देखें वायरल वीडियो

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए चंद हफ्ते हुए हैं। अब तक कई प्रतियोगियों के बीच मनमुटाव हो चुके हैं। कुछ दिन पहले इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल और एक्ट्रेस कुनिका के बीच झगड़ा हुआ। अब कॉमेडियन प्रणीत मोरे और हाल ही में कैप्टन बने बसीर अली के बीच झगड़ा हो गया। जबकि शुरुआती एपिसोड में इनके बीच बॉन्डिंग देखी गई थी।
प्रणीत को कौन सी बात के लिए बसीर ने टोका
कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में बसीर अली और प्रणीत मोरे के लिए बहसबाजी हो रही है। दरअसल, कैप्टन की जिम्मदारी निभाते हुए बसीर, प्रणीत को समय से सफाई करने की बात कहते हैं। इस पर प्रणीत कहते हैं, ‘जीशान भाई ने भी नहीं की है।’ इस पर बसीर, प्रणीत को काम करने की सलाह देते हैं, जबकि प्रणीत कहते हैं कि वह अपने हिसाब से काम करेंगे। इस पर बसीर को गुस्सा आता है, वह प्रणीत को इसके नतीजे भुगतने की बात कहते हैं।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दिए मिक्स रिएक्शन
बसीर और प्रणीत के झगड़े में यूजर्स अपने पसंदीदा प्रतियाेगी को सपोर्ट करते दिखे। एक यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘प्रणीत सही कह रहा है, जीशान ने काम नहीं किया, कैप्टन बसीर ने उन्हें कुछ क्यों नहीं कहा?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बसीर भाई को फुल सपोर्ट।’ इसी तरह के मिक्स रिएक्शन यूजर्स ने दिए हैं।