
New GST Rates 18%: इन सामानों पर आज से 18 फीसदी लगेगा GST, जानें किन उत्पादों पर टैक्स बढ़ा, किन पर घटा?
जीएसटी की नई दरें आज (22 सितंबर) से लागू हो रही हैं। केंद्र सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में 12% और 28% के स्लैब समाप्त करने का एलान किया था। यानी आज से अधिकतर उत्पादों पर सिर्फ 5% और 18% जीएसटी की दरें लागू होंगी। वहीं, कई जरूरी वस्तुएं टैक्स फ्री कर दी गई हैं। …