Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung, LG, Hitachi  और कई ब्रांड्स क2 टन एयर कंडीशनर्स पर भारी डिस्काउंट

Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung, LG, Hitachi  और कई ब्रांड्स क2 टन एयर कंडीशनर्स पर भारी डिस्काउंट


बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Freedom Festival Sale चल रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल में  Godrej, LG और Samsung जैसे प्रमुख ब्रांड्स के 2 टन एयर कंडीशनर्स को भी कम प्राइस में खरीदने का मौका है। 

एमेजॉन की सेल में अधिक कूलिंग कैपेसिटी, एनर्जी एफिशिएंट इन्वर्टर कम्प्रेसर और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले प्रमुख ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें से कई ACs पांच वर्ष की कॉम्प्रिहेन्सिव वॉरंटी के साथ हैं। इस सेल में LG का 2 टन फोर-वे स्विंग 3 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट AC का लिस्टेड प्राइस 95,990 रुपये का है और इसे एमेजॉन की सेल में 54,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। की सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा बहुत से प्रोडक्ट्स पर 1,000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट है। इस डिस्काउंट की लिमिट 1,250 रुपये की है। इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके लिए खरीदारी की न्यूनतम कीमत 5,000 रुपये की होनी चाहिए। एमेजॉन की ओर से SBI के क्रेडिट कार्ड पर 24,990 रुपये और 49,990 रुपये की खरीदारी की न्यूनतम कीमत पर क्रमशः 500 रुपये और 750 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इससे पहले हमने इस सेल में प्रमुख ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स और सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी। 

एमेजॉन की ग्रेड फ्रीडम फेस्टिवल सेल में 2 टन ACs पर बेस्ट डील्सः 

Model List Price Sale Price Buying Link
Samsung 2 Ton 3 Star Split AC Rs. 89,490 Rs. 52,490 Buy Now
LG 2 Ton 3 Star Dual Inverter Split AC Rs. 89,490 Rs. 52,490 Buy Now
Carrier 2 Ton 5 Star Inverter Split AC  Rs.  91,690 Rs. 55,989 Buy Now
Hitachi 2 Ton Class 5 Star Inverter Split AC  Rs. 98,950 Rs. 54,989 Buy Now
Godrej 2 Ton 3 Star Inverter Split AC Rs. 61,000 Rs. 41,990 Buy Now
Blue Star 2 Ton 3 Star Inverter Split AC  Rs. 71,750 Rs. 46,990 Buy Now

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *