Ajith Kumar: ‘उन पर अदाकारी या रेसिंग के लिए दबाव नहीं डालूंगा’, बच्चों के करियर को लेकर बोले अजित कुमार

Ajith Kumar Sacrifice: साउथ के मशहूर अभिनेता और रेसर अजित कुमार ने बताया है कि रेसिंग के लिए उन्हें क्या-क्या त्याग करना पड़ा। उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
पत्नी और बेटी के साथ अजित कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajithkumar.0fficial