Box Office: बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा ‘सुपरमैन’, ‘मालिक’ का संघर्ष जारी; जानें बुधवार को कैसा रहा कलेक्शन

Box Office: बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा ‘सुपरमैन’, ‘मालिक’ का संघर्ष जारी; जानें बुधवार को कैसा रहा कलेक्शन



पिछले हफ्ते रिलीज हुईं फिल्मों को अब एक हफ्ता होने का आ गया है। जिसके बाद इस शुक्रवार को नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। जानते हैं उससे पहले बुधवार को सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा।




Trending Videos

Box Office Collection Rajkummar Rao Starrer Maalik Continue Suffering Superman Beats Hindi Movies On Wednesday

फिल्म ‘मालिक’
– फोटो : X


मालिक

राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक’ से दर्शकों और मेकर्स को जैसी उम्मीद थी, फिल्म वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ‘मालिक’ ने बुधवार को सिर्फ 1.67 करोड़ की कमाई की। ये कमाई उसके मंगलवार के कलेक्शन से भी कम है। मगंलवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह से छह दिनों में फिल्म कुल 19.77 करोड़ का ही कारोबार कर पाई है।


Box Office Collection Rajkummar Rao Starrer Maalik Continue Suffering Superman Beats Hindi Movies On Wednesday

फिल्म ‘सुपरमैन’
– फोटो : सोशल मीडिया


सुपरमैन

हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ लगातार ‘मालिक’ पर भारी पड़ती दिख रही है। बुधवार को भी ‘सुपरमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि मंगलवार को भी फिल्म की कमाई 3 करोड़ रही थी। इस तरह से छह दिनों में ‘सुपरमैन’ अब तक कुल 33.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।


Box Office Collection Rajkummar Rao Starrer Maalik Continue Suffering Superman Beats Hindi Movies On Wednesday

मेट्रो इन दिनों
– फोटो : यूट्यूब


मेट्रो इन दिनों

अनुराग बसु की मल्टीस्टारर लव स्टोरी ‘मेट्रो इन दिनों’ का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है। बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.65 करोड़ रुपए रहा था। 13 दिनों में फिल्म अब तक सिर्फ 42.65 करोड़ की ही कमाई कर पाई है और 50 करोड़ के आंकड़े से अभी भी काफी दूर है।


Box Office Collection Rajkummar Rao Starrer Maalik Continue Suffering Superman Beats Hindi Movies On Wednesday

हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ

बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने के बीच हॉलीवुड फिल्में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने 13वें दिन बुधवार को 1.40 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.71 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह से 13 दिनों में फिल्म अब तक कुल 78.92 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *